ट्रकों की आवाजाही शुरू

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य सचिव इकबाल सिंह बैंस  की कड़ी फटकार के बाद सूबे में ट्रकों  की आवाजाही शुरू अब शुरू हो गई है. दूसरे राज्‍यों से सामान लेकर आए ट्रकों को अब बिना किसी पूछताछ के शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. मुख्‍य सचिव की नाराजगी को देखने के बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्‍नर मधु कुमार  ने भी सभी चेक पोस्‍ट प्रभारियों को निर्देश जारी किए है. चेक पोस्‍ट प्रभारियों से कहा गया है कि किसी भी माल वाहक को चेक पोस्‍ट पर न रोका जाए. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी ड्राइवर्स को चेक पोस्‍ट पर सेनेटाइच किया जा और उन्‍हें टिश्‍यू पेपर उपलब्‍ध कराए जाए. ट्रांसपोर्ट कमिश्‍नर ने कहा है कि बार्डर पर यदि कोई ट्रक रोकने की कोशिश करता है तो इसकी शिकायत अपर परिवहन आयुक्‍त महेंद्र सिंह सिकरवार और नोडल अधिकारी संजय सोनी के मोबाइल पर की जा सकती है. उल्‍लेखनीय है कि शहर की सीमाओं पर तैनात पुलिस-प्रशासन की टीमें आवश्‍यक सामान  लेकर आए ट्रकों  को रोक रहे थे. इस बाबत, शासन की तरफ से स्‍पष्‍ट निर्देश था कि सामान लेकर जा रहे ट्रकों को किसी भी सूरत में न रोका जाए. पुलिस-प्रशासन की इस मनमानी के चलते बाजार  में न केवल सामान की कमी आ गई है, बल्कि अब कालाबाजारी भी शुरू हो गई है.