76 की उम्र में...,पूरा जंगल बसा दिया....

देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand) के रुद्रप्रयाग ज़िले के एक गांव में 76-वर्षीय प्रभा देवी ने अलग-अलग किस्म के पौधे लगाकर खुद पूरा जंगल लगाया है। इस हरित क्षेत्र में ओक, दालचीनी और रीठा समेत 500 अलग-अलग प्रजातियों के पेड़ लगे हैं। गौरतलब है, गांव में 'वृक्ष मित्र' नाम से लोकप्रिय प्रभा ने वृक्षारोपण के सभी तरीके खुद से सीखे हैं।


76 वर्षीय ने उत्तराखंड में अपने गांव में एक पूरा जंगल लगाया है। यहां विभिन्न प्रजातियों के 500 से अधिक पेड़ शामिल हैं, जिनमें ओक, रोडोडेंड्रोन, दालचीनी, साबुन अखरोट (रीठा) और अधिक शामिल हैं। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव पलाश की प्रभा देवी ने अपने शुरुआती सालों में यह पहल की और अभी भी यह जारी है। प्रभा की 16 साल की कम उम्र में शादी हो गई थी और उन्हें कोई शिक्षा नहीं मिली थी। लेकिन वह पेड़ों की देखभाल करने के तरीके बखूबी जानती हैं। वृक्षारोपण के सभी तरीकों को सीखकर, वह इलाके की परिस्थितियों और पेड़ के विकास के लिए महत्वपूर्ण अन्य विवरणों की विशेषज्ञ हैं। प्रभा देवी को उनके गांव में 'फ्रेंड ऑफ ट्री' कहा जाता है।