मजदूर के दर्द को कम करने, सेवा के लिए बढ़े हाथ...

इंदौरबायपास से गुज़र रहे गरीब मज़दूरों की सेवा व्यवस्था को विस्तार देने के लिये क्रेडाई की युथ विंग द्वारा प्रतिदिन क़रीबन दस हज़ार लोगों के लिये भोजन पैक ,पारले जी बिस्कुट ,सेव परमल, पोहे, ख़रबूज़, तरबूज़ व पानी की व्यवस्था की जा रही है कक्रेडाई की यूथ विंग के 10 सदस्यों ने इसका बीड़ा उठाया है। यह कार्य न्यूयार्क सिटी बायपास एवं मृदंग गार्डन से किया जा रहा है। इस कार्य लाकडाउन के नियम के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है। आपदा की इस घड़ी में भुखी गोमाता के लिए आज न्यूयार्क सिटी किचन से पूड़ी गोम्मटगिरी गौशाला, पूड़ी पंचमुखी हनुमान मंदिर विजय नगर ग़ोशला एवं  पूड़ी शनि मंदिर कनाडिया रोड गौशला पर भेजी गयी। क्रेडाई की यूथ विंग ने बायपास से गुजरने वाले 8-10 हज़ार मजदूरो को भरपेर भोजन के साथ चप्पलें भी दी जा रही है।जिससे गर्मी में उन्हें नंगे पैर न चला पड़े। हज़ारो लोगो को खाने के पैकेट के साथ नमकीन, फलफ्रूट और पानी भी दिया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते लाखो मजदूर परिवार के साथ पलायन कर अपने घर लौटने को मजबूर है।