श्रीलंका में चल रहे जोहर इंटरनेशनल टी 20 कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली हॉक्स को 22 रनों से हराकर मुंबई जायन्ट्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।अलीगढ़ के अनमोल वार्ष्णेय ने मुंबई जायन्ट्स टीम से दिल्ली हॉक्स के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली।अनमोल ने 30 गेंदों में 55 रन बनाये जिसमे 3 चौके व 5 छक्के लगाकर और 2 विकिट लेकर मेन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।पहले खेलते हुए मुंबई जायन्ट्स ने 182 रन 3 विकेट खोकर 20 ओवर में बनाये जिसमें थापा ने 68 रन बनाये वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली हॉक्स की टीम 160 रन 8 विकेट 20 ओवर में ही बना सकी और 22 रन से मुंबई जायन्ट्स ने इस मैच को जीत लिया अब 11 अक्टूबर को श्रीलंका तथा मुंबई जायन्ट्स के बीच फाइनल मुकाबला होगा।ये अलीगढ़ के लिए बहुत ही गौरव की बात है अनमोल वार्ष्णेय इस सीरीज के लगातार 2 लीग मैच में मेन ऑफ द मैच का खिताब ले चुके है आज लगातार तीसरी बार मेन ऑफ द मैच का खिताब लिया है।इससे पहले भी अलीगढ़ में अनमोल वार्ष्णेय शतक,व दोहरे शतक भी लगा चुके है। बता दे कि अनमोल वार्ष्णेय अलीगढ़ में भी कई इतिहास रच चुके है।अलीगढ़ आने पर वार्ष्णेय युवा संग़ठन सहित कई संग़ठन सम्मानित कराएंगे।र्सी पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*क्वार्सी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर पब्लिक को धोखाधडी देकर मोबाइल फोन से कॉल करके धन ऐठने वाला सरगना व दो अन्य अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।अभियुक्तों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, दो मोहरे, 26 आधार कार्ड की छायाप्रति,डायरी व दो चोरी के वाहन व एक नाजायज शस्त्र व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम कमरूद्दीन उर्फ जैद पुत्र शमशुद्दीन नि.गली नं-4 शहंशाबाद नगला पटवारी ,राजा पुत्र अब्दुल कदीर नि.मौलाना आजाद नगर गली नं-4, मोनू पुत्र मौहम्मद अली नि.मौलाना आजाद नगर गली नं-5 थाना क्वार्सी बताए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।जट्टारी क्षेत्र में बाइक बाइकों की भिड़ंत में चार लोग गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्तीजट्टारी क्षेत्र के गांव पुराना के पास बंबा में दिल्ली से आ रहे दो बाइकों से 4 लोग पुलिया में टकराकर बंबे में गिरे गंभीर घायल जानकारी के अनुसार चारों लोग दो बाइकों पर आ रहे थे और आपस में रेस कर रहे थे तभी अचानक दोनों की बाइक अनियंत्रित हो गई और आपस में टकराकर मुंबई में गिर गई जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है घायलों में अरुण, अनुराग ,दीपचंद ,दुर्गेश तीन अलीगढ़ के और एक दिल्ली का बताया जा रहा है।किसानों को हक चाहिए खैरात नहीं:चौधरी सुनील सिंहलोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने छैछऊ न्याय पंचायत में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महंगाई दर के हिसाब से किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं दे रही है। आलू किसान घाटे में जा रहा है। धान किसान को 20 दिन आगे का चेक देकर भुगतान करा जा रहा है।किसान भुखमरी की कगार पर है।आत्महत्या करने को विवश है।अब किसान भाजपा के ₹2000 के बहकावे में आने वाले नहीं हैं।किसान को अपना हक चाहिए खैरात नहीं।अब किसान जाग गया है।आने वाले इगलास विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर और लोकदल को जीता कर भाजपा को सबक सिखाएगा।इगलास उपचुनाव में भाजपा का मुकाबला लोकदल से ही होगा।हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली...श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज आगरा से आई मशहूर गायिका हेमा शर्मा ने श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ास्थल पर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा कि जिसमें सभी भक्त देर रात्रि तक डांडिया एवं गरबा का आनंद लेते रहे।गरबा डांडिया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी चंद्र शेखर सर्राफ और उनकी पत्नी लाजेश शेखर ने माता रानी का पूजन कर किया।विशेष अतिथि के रुप में राजेंद्र कोल एवं उनकी धर्मपत्नी पवन रानी कोल ने माता रानी का आशीर्वाद लिया। सचिव संदीप वार्ष्णेय घी, कोषाध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पटक पहना कर किया ।हेमा शर्मा के माता रानी के भजन..... हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोवाली..... से शुरू होते ही सभी लोग माता रानी की भक्ति में सराबोर हो गए।इस अवसर पर नव दुर्गा महोत्सव में मुख्य रूप से संजीव बैभव,संजीव वैभव,मनोज गुप्ता,संजीव वार्ष्णेय फन्नू ,विष्णु भैया,लता गुप्ता , मनोज काका,आकाश दीप वार्ष्णेय,मनोज गुप्ता लकी स्टार प्लस, उमेश सरकोंडा , नितिन घुट्टी,संदीप नक्षत्र ,एड आकाश दीप वार्ष्णेय, राहुल स्क्रेप ,गौरव गुप्ता ब्रास ,एड.मणिकांत वार्ष्णेय,हिमांशु रॉक स्टार आदि उपस्थित थे lरासलीला में श्याम सगाई एवं होली लीला का हुआ मंचनश्री कृष्ण लीला सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 14 दिवसीय रासलीला आयोजन में आज पूर्ण होने पर श्याम सगाई एवं होली लीला का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें श्री राधा श्री कृष्ण एवं उनकी सभाओं को बरसाने होली खेलने के लिए निमंत्रित करती हैं सभी ग्वाल बाल अपनी ढाल एवं लाठी लेकर श्री कृष्ण के साथ बरसाने होली खेलने जाते हैं। संस्थान द्वारा होली लीला के लिए 100 कुंतल फूलों की व्यवस्था की गई।लीलाओं का निर्देशन सुविख्यात राम शर्मा वृंदावन द्वारा किया गया।लीला में मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष वार्ष्णेय,महामंत्री प्रकाश माहेश्वरी एवं लीला संयोजक प्रदीप माहेश्वरी,वेद प्रकाश जैन ने राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली।प्रधानों से की भाजपा को जिताने की अपीलइ गलास। नगर के अलीगढ़ मार्ग स्थित एक गैस्ट हाउस में भाजपा ने प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया।जिसमें प्रधानों से प्रत्याशी को जिताने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि हमें यह तय करना है कि भाजपा का परचम कैसे लहरा सकते हैं। मोदी-योगी के सपनों को कैसे पूरा कर सकते हैं।उन्होंने प्रधानों से एक-एक घर पर ध्यान देकर इतिहास बनाने का आव्हान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष पुरु षोत्तम खंडेलवाल ने योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, देवराज सिंह, प्रधान संगठन के अध्यक्ष हरवीर सिंह, गंगाशरण दिवाकर, हरीश शर्मा चाचा, ऋषिपाल सिंह, विक्रम सिंह हिंडोल आदि थे।सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के चार वाहनों सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तारथाना सिविल लाइन पुलिस ने चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर जमालपुर मंदिर के सामने से किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम शान मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद निवासी आसिफ नगर जमालपुर सिविल लाइन, मोहम्मद सारिक पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी राशन वाली गली जमालपुर बताएं पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 1 एक्टिवा किया बरामद पुलिस ने अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल ।नगर आयुक्त ने ली अंतर्विभागीय अधीनस्थों के साथ बैठक* नगर आयुक्त ने अंतर्विभागीय की समीक्षा। ईंधन के अपव्यय को रोकने के दिए निर्देश। सीवर व वाटर कनेक्शन के आवेदन को प्राथमिकता पर निस्तारित करने की हिदायत दी। जलकल विभाग पर नगर आयुक्त की हुई टेढ़ी नज़र। अधीनस्थों को कार्य के प्रति गंभीर रहने की हिदायत दी। दीपावली को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण शहर में चलेगा सफ़ाई अभियान। इको फ्रेंडली और पॉलीथिन मुक्त त्यौहार मानने के लिए निर्देश-नगर आयुक्त। वाहनों की लॉग बुक का औचक सत्यापन करने की हिदायत। बैठक में नगर आयुक्त का रुख़ जलकल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर काफी सख्त रहा। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह को जलकल विभाग में व्यवस्थाओ में पर नज़र रखने व जलकल विभाग में ईंधन के अपव्यय को रोकने, सीवरेज व वाटर कनेक्शन का हेतु आवेदन प्राथमिकता पर त्वरित कार्रवाई कराए जायेखैर टेंटीगांव के पास बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने रौंदा गंभीर घायल खैर क्षेत्र के टेंटीगांव के समीप तेज गति से आते एक ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर स्थानीय राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, एक्सीडेंट देख काफी संख्या में मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया। भीड़ में से इस बीच किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने घायलों का हाल जाना। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।अमुवि में 17 अक्टूबर को सर सैयद अहमद खान का 202 वां जन्मदिन मनाया जाएगा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खां के 202वें जन्म दिवस के अवसर पर 17 अक्टूबर को 11 बजे अमुवि के एथलेटिक्स ग्राउन्ड पर एक स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमुवि के पूर्व छात्र प्रख्यात उद्यमी तथा व्यापारी, समाज सेवी, लेखक तथा एफआई इनवेस्टमेंट ग्रुप के अध्यक्ष अमरीका निवासी डा. फ्रेंक इस्लाम भाग लेंगे।अमुवि कुलपति प्रो.तारिक मंसूर स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर सर सैयद इंटरनेशनल एवार्ड अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र तथा आक्सफोर्ड सेंटर फार इस्लामिक स्टडीज़,लंदन के निदेशक डा.फरहान निजामी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी संस्था की शानदार सेवाओं के लिये प्रस्तुत किया जाएगा।इ गलास तहसील में कई स्कूल, कॉलेजो ने निकाली मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज श्री शिवदानसिंह इण्टर कालेज व राधा इंटरनेशनल एकडेमी इगलास में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।इसके साथ ही लगसमा विधा निकेतन इंटर कॉलेज,जेएच इंटरनेशनल स्कूल वास सुदामा गोरई, केएसएसड़ी इंटर कॉलेज वीवी इंटर कॉलेज तोछीगढ़ में मतदाता जागरूकता रैली व मा शारदे इंटर कॉलेज हस्तपुर में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।आरोपित के घर किया नोटिस चश्पा इगलास। एसआई अनगपाल सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित राजेश उर्फ लोहरे पुत्र बाबूलाल निवासी रुपागढ़ी थाना राया (मथुरा)के घर पर 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चश्पा किया गया है। वहीं इस संबंध में मुनादी कराई गई है। यदि आरोपित कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुडकी की कार्रवाई की जाएगी। प्रभु श्री राम जी की निकाली शोभा यात्रा श्री रामलीला महोत्सव में नगर भ्रमण व प्रजा अवलोकन किया गया| प्रभु श्री राम जी का सिंहासन रामलीला भवन अचल ताल से प्रारंभ होकर अचल रोड, हाथरस अड्डा,आर्य समाज मंदिर रोड,गांधी पार्क, मीरी मल प्याऊ, अप्सरा टॉकीज,जीटी रोड होता हुआ रामलीला मैदान अचल ताल पर पहुंचा| प्रभु श्री राम,माता जानकी व लक्ष्मण जी के सिंहासन का पूजन श्री रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष विमल अग्रवाल व संयोजक संदीप रंजन गुप्ता द्वारा पूजन करके शोभा यात्रा का प्रारंभ हुआ|प्रभु श्री राम का सिंहासन नगर भ्रमण के बाद रामलीला भवन अचल ताल पहुंचा जहां जनता द्वारा प्रभु श्री राम की आरती उतारी गई| इस अवसर में वेद प्रकाश जैन,अरविंद अग्रवाल विमल अग्रवाल,संदीप रंजन गुप्ता,अनुज वार्ष्णेय,अन्नू बीड़ी,गौरव अग्रवाल,राजेश गर्ग,ऋषभ गर्ग, गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुनील गर्ग, केशव शर्मा,टी एन मित्तल, पवन खंडेलवाल,अतुल कुलश्रेष्ठ ,सीबी कैटर्स, निकुंज अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।क्वार्सी क्षेत्र की रहने वाली नसरीन ने लगाया पति पर तीन तलाक देने का आरोप थाना क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला रजा नगर निवासी नसरीन पत्नी शकील ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से शकील से शादी हुई थी तभी से आए दिन ससुरालीजन परेशान करते हैं पीड़िता ने आरोप लगाया कि देवर समीम उस पर बुरी नियत रखता है इसी के चलते पीड़िता अपने मायके में दोनों बच्चों को लेकर रहने लगी।आज सुबह शकील को फोन पर नसरीन ने बताया कि उसके छोटे पुत्र की तबीयत खराब है जिस पर शकील अपना ई रिक्शा लेकर ससुराल पहुंचा और पत्नी नसरीन को लेकर तस्वीर भाई चौराहे पर आया और गाली-गलौज करते हुए नसरीन को तीन बार तलाक बोलकर ई रिक्शा लेकर चला गया। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की है एसपी ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया है।जवां पुलिस ने अवैध पटाखों सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार था ना जवॉ पुलिस ने ऑल आउट चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पैंठ वाली गली से अवैध पटाखों सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मनवीर सिहं पुत्र रामचरन सिहं निवासी पैठ वाली गली के सामने वाली गली थाना जवॉ,बताया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से बिना लाइसेंस के 3 बडे कार्टून पटाका किए बरामद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/9 विस्फोटक अधिनियिम पंजीकृत किया कर की कानूनी कार्यवाही।अमुवि में अंतर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थय दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग की साइकलोजिकल सोसाइटी द्वारा समाज विज्ञान संकाय के कांफ्रेंस रूम तथा जेएन मेडीकल कालिज के कम्यूनिट मेडीसिन विभाग के जवां स्थित ग्रामीण स्वास्थय प्रशिक्षण केन्द्र पर विभिन्न कार्यक्रमों तथा व्याख्यानों का आयोजन किया गया। मनोविज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जेएन मेडीकल कालिज में मानसिक रोग के प्रख्यात विशेषज्ञ तथा मानसिक रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अबु कमर सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोण् सिद्दीकी ने कहा कि विश्व भर में कहीं न कहीं प्रत्येक 42 सेकेण्ड में कोई न काई व्यक्ति आत्म हत्या कर लेता है। उन्होंने कहा कि आत्म हत्या करने के पीछे समाजिक तथा मानसिक कारण हैं जो व्यक्ति को जान देने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में एसडीएम अतरौली ने की बीएलओ की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश एसडीएम अतरौली अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने अतरौली तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ के साथ बैठक की।जिसमें उन्होंने सभी बीएलओ को अवगत कराया कि वोटर लिस्ट में से सभी विलोपित मतदाता को चिन्हित कर लिया जाए एवम डोर टू डोर जाकर कार्य करने हेतु निर्देश दिए और चेतावनी दी कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन इगलास। कस्बा गौंडा के विजय वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन दोपहर एक बजे से किया जाएगा। यह जानकारी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम सिंह आर्य ने दी है।अवैध शराब सहित पकड़ा इगलास। कोतवाल देवेन्द्र कुमार त्यागी ने बताया कि एसआई सौदान सिंह ने सीतापुर मोड से जीत पुत्र रामू निवासी मीतई थाना चंदपा (हाथरस)को पकड़ा था। इसके कब्जे से 30 पोव्वा अवैध शराब के बरामद हुए है। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।