बोरावां में 4 नवम्बर को किसान महोत्सव और विद्यार्थी समागम का महा आयोजन

 


खरगोन।खरगोन जिले के ग्राम बोरावां में 4 नवम्बर सोमवार को दोपहर 12.00 बजे से किसान महोत्सव और विद्यार्थी समागम का महाआयोजन किया जा रहा है । पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री अरूण यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कमल नाथ और परम पूज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर  किसान महोत्सव और विद्यार्थी समागम में जैविक खेती , अध्यात्मिक और तकनीकी शिक्षा पर किसानों और विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगें । इस अवसर पर कृषि मंत्री सचिन यादव सहित अनेक केबिनेट मंत्री , सांसद और विधायकगण भी मौजूद रहेंगे । इसके लिए सभी को आमंत्रण भेजा जा रहा है । इस महत्वपूर्ण आयोजन में गुरूदेव और ख्यात कृषि वैज्ञानिक जैविक खेती की बारिकीयॉ भी बतायेंगें पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर को म.प्र. शासन ने राजकीय अतिथि का दर्जा भी प्रदान किया है । वे और मुख्यमंत्री कमल नाथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.00 बजे बोरावां पहुॅचंेगे । यहॉ पर इंजीनियरिंग कॉलेज जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां के विद्या विहार परिसर प्रांगण में किसान महोत्सव और विद्यार्थी समागम का महाआयोजन दोपहर 1.00 बजे से अपरान्ह  3.00 बजे तक होगा ।  इस महत्वपूर्ण आयोजन में 25 से 30 हजार किसान शामिल  होंगे । साथ ही अन्य सभी जनप्रतिनिधि भी महा आयोजन में शिरकत करेंगें । 
 किसान महोत्सव और विद्यार्थी समागम को सफल बनाने के लिए अरूण यादव गुरूवार को बोरावां में अधिकारियों और संबंधितों की एक बैठक भी लेंगे । बैठक में महा आयोजन की तैयारियों पर चर्चा कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जावेगा । श्री यादव कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लेंगे । श्री यादव ने जैविक खेती में रूचि रखने वाले सभी किसानों से आव्हान किया है कि वे इस महा आयोजन में शामिल होंवें।