इंदौर । गत 08 सितंबर 2019 को बालिका रिद्धी (संस्था द्वारा दिये गया नाम) उम्र लगभग 1 माह को संस्था संजीवनी सेवा संगम, इंदौर के पालने में कोई अज्ञात व्यक्ति लावारिश अवस्था में छोड़ गया था। उक्त बालिका, जिस किसी व्यक्ति अथवा परिवार की हो, वह समाचार प्रकाशन के 30 दिवस में शिशु से संबंधित दस्तावेज एवं पुलिस थाने में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की प्रति सहित शिशु अथवा बाल कल्याण समिति अथवा महिला एवं बाल विकास विभाग के समक्ष प्रस्तुत होकर महिला बालक के संबंध में दावा प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समयावधि उपरांत बालिका के दत्तक की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, 206, द्वितीय तल कलेक्ट्रेट फोन नं. 0731-2366058 तथा 0731-2553823 से संपर्क किया जा सकता है।