भिंड । पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्बारेज के निर्देशन में एब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन तथा एस.डी.ओ.पी लहार उपेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी कल्याण यादव पुत्र प्रभु यादव गांव के पास घूम रहा है मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिसबल भेजकर आरोपी को मौका स्थल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 12/19 धारा 302 आईपीसी के फरार आरोपी इनामी ₹ 5000 कल्याण यादव पुत्र स्वर्गीय प्रभु यादव उम्र 27 साल निवासी अचलपुरा थाना मिहोना को गिरफ्तार किया ।
उक्त कार्यबाही में- थाना प्रभारी मिहोना अमर सिंह सिकरवार उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाह एएसआई राम प्रकाश परमार एवं आरक्षक शैलेंद्र यादव आरक्षक कुलदीप आरक्षक जितेंद्र गुर्जर आरक्षक प्रदीप तोमर सैनिक बलवान यादव की की अहम भूमिका रही ।