इंदौर नगर निगम के झोनल अधिकारी के झोन क्षेत्रो में परिवर्तन….





इंदौर।आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से भवन अधिकारी, झोनल अधिकारियो के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया। जिनमें झोन क्रमंाक 1, 5, 6, 9, 10 भवन अधिकारी श्री पीएस कुशवाह को भवन अधिकारी झोन क्रमंाक 18,  भवन अधिकारी झोन क्रमंाक 14, 15 श्री अश्विन जनवदे को भवन अधिकारी झोन 10, 14, 15, प्रभारी कार्यपालन यंत्री यातायात श्री विवेश जैन को भवन अधिकारी झोन क्रमांक 2, 5, 6, 9, भवन अधिकारी झोन 18 श्री शांतिलाल यादव को झोनल अधिकारी व भवन अधिकारी झोन 09, झोनल अधिकारी झोन 19 श्री देवकीनंदन वर्मा को झोनल अधिकारी झोन 04, झोनल अधिकारी झोन 04 श्री अवधेश जेन को झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी झोन क्रमांक 08, भवन अधिकारी व झोनल अधिकारी झोन 08 श्री उमेश पाटीदार को झोनल अधिकारी झोन क्रमांक 18, झोनल अधिकारी व भवन निरीक्षक झोन 09 श्री वैभव देवलासे को झोनल अधिकारी झोन 19 व भवन निरीक्षक झोन 09 का नवीन आवंटित दायित्व नियमानुसार कार्य संपादन हेतु तत्काल प्रभाव से सौंपा गया।




 

इसी के साथ आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा आगामी मेग्निफिसेंट एमपी इन्वेस्टर्स समिट 2019 के संबंध मे सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई।  बैठक में अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य, सुश्री आदिति गर्ग, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री एमपीएस अरोरा, श्री वीरभद्र शर्मा, श्री संदीप सोनी, समस्त झोनल अधिकारी, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त श्री सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रस्तावित मेग्निफिसेंट एमपी इन्वेस्टर्स समिट 2019 जीरो वेस्ट इवेन्ट होगा, जिसमें इवेन्ट के दौरान निकलने वाले गीले कचरे का समारोह स्थल पर ही खादय बनाकर और सुखे कचरे को रिसायकिल किया जाकर प्रस्तावित इवेन्ट स्वच्छता की दृष्टि से जीरो वेस्ट इवेन्ट होगा।  इस हेतु संबंधित अधिकारियो व एनजीओ के प्रतिनिधियो को आवश्यक व्यवस्थाऐं करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त श्री सिंह द्वारा इन्वेसटर्स समिट के तहत एरोडम रोड से काॅरिडोर होते हुए, समारोह स्थल बीसीसी तक, बीआरटीएस रोड, रिंग रोड व शहर के प्रमुख रोड व चैराहो पर गुणवत्तापुर्ण पेचवर्क का कार्य करने के भी निर्देश दिये गये।  साथ ही सफाई व्यवस्था, ग्रीनरी, विद्युत सज्जा व जहां-जहां रंग-रोगन किया जाना आवश्यक है उसको समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त क्षेत्र में सडक किनारे फुटपाथो को व्यवस्थित करने के साथ-साथ सडक किनारे लगे लिटरबीन को भी व्यवस्थित करने जहां रोड पर अतिक्रमण है वहां हटाने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।