झाबुआ में आचार संहिता का उल्लंघन करते इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मैंदोला गिरफ्तार

 


झाबुआ । विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के समर्थन में प्रचार कमान संभाल रहे बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को पुलिस झाबुआ ने कल्याणपुरा थाने में गिरफ्तार किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता अन्य थानों में भी गिरफ्तार किए गए है। यह मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का है।भाजपा प्रत्याशी ने लगाया पुलिस पर परेशान करने का आरोप भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया का आरोप कल से लगातार पुलिस कर रही है परेशान। जहां भी जा रहा हूं वहां पर 10- 15 पुलिस कर्मी और अधिकारी आकर कर रहे परेशान। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में काम कर रही है झाबुआ पुलिस।क ल मेरे परिवार वालों को जबरन परेशान करने मेरे गांव दोतोड भी पहुंचे थे पुलिसकर्मी।अपनी हार देख बौखला गए हैं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया। झाबुआ टीवीएस शोरूम पर कल जैसे ही पहुंचे भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर भी वहां पहुंच गए थे। डावर का कहना सूचना मिलेगी तो तलाशी तो लेना पड़ेगी ।