इंदौर।जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां निवेश के लिए इंदौर की कंपनी का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। कंपनी श्रीनगर में सेव के छिलकों से पेक्टिन पाउडर बनाने का प्लांट लगाएगी इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था इंदौर की चॉकलेट बनाने वाली कंपनी आशा कन्फेक्शनरी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए पत्र लिखा थाइसमें जम्मू कश्मीर में एक से दो हेक्टेयर जमीन पर यह फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया था प्रस्ताव पसंद आने पर प्रधानमंत्री कार्यालय कंपनी के संचालक दीपक दरियानी से प्रोजेक्ट मांगा और कार्रवाई के लिए केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग विभाग को आदेश दिए हैं विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एके तमरिया ने जम्मू कश्मीर के उद्योग वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा इसमें लिखा है कि कंपनी संचालक से बात कर यह निवेश सुनिश्चित कराया जाए दीपक दरियानी ने बताया कि संबंधित विभाग से पत्र और काल आ चुका है।
निवेश के लिए इंदौर की कंपनी का प्रस्ताव मंजूर...