नोलिस्टेड कंपनियों को दिवालिया होने के चलते डीलिस्ट करेगा NSE

 


देश।देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज National Stock Exchange 9 लिस्टेड कंपनियों को डीलिस्ट करने जा रहा है। चुकी यह कंपनियां लिकविडेट होने वाली है और दिवालिया प्रक्रिया से गुजरने वाली है। इसका मतलब साफ है इन कंपनियों के शेयरों में कोई खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएगा। इन कंपनियों में लैंको इंफ्रा, मोजर बेयर, अमर रेमेडीज, सुप्रीम टेक्स मार्ट, सेमटल कलर, हिंदुस्तान डोर ओ -लिवर, सर्वलक्षमी पेपर, एलएमएल, एनिमल हनुंग टॉयज शामिल है।