ऑनलाइन देह व्यापार करने वाला गिरोह धराया, एक युवती, ब्रोकर,दो ग्राहक व होटल संचालक सहित 5 गिरफ्तार

 




इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन देह व्यापार करने वाला गिरोह धराया है। गिरोह में शामिल एक युवती, ब्रोकर,दो ग्राहक व होटल संचालक सहित 5 को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ये होटलों में युवतियों को रुकवाकर एक सोशयल साइट के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क करते थे। ब्रोकर ने Indore scot service नाम से ऑनलाइन साइट बनाई थी। इनके पास से कई दलालों के मोबाइल व व्हाट्सएप नम्बर मिलें है। ये अलग–अलग राज्यों से युवतियों को इंदौर लाकर देह व्यापार कराते थे। ये है नाम पकड़े गए आरोपियों के नाम रविन्द्र पिता कान्ता प्रसाद गुप्ता उम्र 42 साल निवासी 184 ए शीतल नगर इंदौर, किशन पिता प्रताप सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम भेसोदा मण्डी तहसील भानपुरा जिला मन्दसौर हाल निवासी न्यायनगर इंदौर, प्रदीप पिता वृदावन भास्कर उम्र 35 साल निवासी 232 अनूप टाकिज के पीछे संजय नगर थाना एम आई जी जिला इंदौर और संजय पिता सिताराम भनोदिया उम्र 38 साल निवासी 123 पुराना गाँव बिचोली मर्दाना इंदौर के अलावा एक युवती शामिल है। इनका कृत्य धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम अन्तर्गत दण्डनीय होने से गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। ग्राहक बनकर पकड़ा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जिस्म फरोसी एंव मनोरंजन के लिये फोटो भेजकर एवं बातचीत कर बुकिंग करता है। पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त ब्रोकर से सम्पर्क कर ग्राहक बनकर घेराबंदी कर होटल कान्हा में दबिश दी तो एक युवक मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम संजय बताया, जिसने पूछताछ पर बताया वह मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहक बुलाकर युवतियाँ उपलब्ध कराता है। उसकी निशादेही पर होटल के एक कमरे को खुलवाने पर एक युवती व दो युवक किशन व प्रदीप मिले जिनकी तलाशी पर 04 मोबाइल एवं 7500/- रुपये नगदी तथा आपत्तिजनक सामग्री जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में सीएसपी हरीश मोटवानी, थाना प्रभारी विजय नगर तहजीब काजी व उनकी टीम के उनि प्रियंका शर्मा, आर. सुरेश मिश्रा, आर. प्रवीण सिंह, विनीत मिश्रा, देवेन्द्र यादव की भूमिका रही ।