इंदौर। हनी ट्रैप मामले का केंद्र विंदु होटल इनफिनिटी ही क्यो बना। इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। नर्मदा प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता हरभजन सिंह होटल इंफिनिटी पर इस कदर मेहरबान थे कि क्षेत्रीय पार्षद की आपत्ति के बाद भी उन्होंने होटल इंफिनिटी को नियमों को ताक पर रख कर नर्मदा का 3 इंची बल्क कनेक्शन दे दिया। भाजपा पार्षद संजय कटारिया के अनुसार बॉम्बे हॉस्पिटल टंकी से होटल को दिए जा रहे बल्क कनेक्शन को लेकर उन्होंने आपत्ति ली थी। कटारिया के अनुसार उन्होंने हरभजन सिंह सहित अन्य अधिकारियों इसकी जानकारी दी थी कि यह बल्क कनेक्शन दिए जाने से उनके वार्ड में गर्मी में जल वितरण प्रभावित होगा । लेकिन हरभजन सिंह ने उनकी आपत्ति को दरकिनार करते हुए डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से ही 3 इंची कनेक्शन दे दिया। जिसके कारण उनके वार्ड के कई क्षेत्रों में जल संकट पैदा हो गया था। श्री कटारिया ने बताया कि इसके बाद उन्होंने आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को भी पत्र लिखकर उक्त कनेक्शन बंद करने की मांग की थी लेकिन होटल पर मेहरबान नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि हनी ट्रैप मामले में गठित एसआईटी को इसी होटल ने सीसीटीवी फुटेज देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उनके यहां 15 दिनों से ज्यादा डाटा स्टोर नहीं किया जाता है।
पार्षद की आपत्ति के बावजूद हरभजन सिंह ने होटल