प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन कल भोपाल में…

 



भोपाल। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन कल भोपाल में आयोजित किया जायेगा…।


यह जानकारी संस्थापक श्री रविंद्र सिंह पवैयाऔऱ राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति सिंह ने दी ,उन्होंने ने बताया की अभी संघ देश के 18 प्रदेशो में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।14 अक्टूबर 19 को भोपाल के राष्ट्रीय संघरालये श्यामलहिल्स में द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा..।


इसअवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सहित शहिद पत्रकारों परिवार का स्वागत…अभिनंदन किया जाएगा..।मिली जानकारी के अनुसार देशभर से आए पत्रकारों का जमावड़ा भोपाल में होगा ।अधिवेशन प्रातः11से दोपहर 3 बजे तक…,तत्पश्चात भोजन  ,औऱ आगामी रणनिति का निर्धारण किया जाएगा…।