उद्योगपति सम्मेलन का रंगारंग आगाज

बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, ट्राइडेंट ग्रुप के राजिंदर गुप्ता, एचईजी ग्रुप के रवि झुनझुनवाला, आईटीसी के संजीव पुरी, सन फार्मा के दिलीप संघवी, किर्लोस्कर ग्रुप के विक्रम किर्लोस्कर, इंडिया सीमेंट के एन. श्रीनिवासन, गोदरेज ग्रुप के आदि गोदरेज, भारती एक्सा के राकेश मित्तल और लैब इंडिया के मार्क जेराल्ट भी अपनी बात रखी।इतने निवेश पर बात
74 हजार करोड़ के प्रस्ताव तय, 31 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर शुरू हो चुका काम
सद्गुरु सीमेंट,अन्य चार प्रस्ताव 10 हजार करोड़
IT में ट्यूडिप, ब्ल्यूपर,अन्य चार 6 हजार करोड़
टेक्सटाइल में मराल, अन्य दो 6 हजार करोड़
डिफेंस में शिवपुरी के लिए प्रस्ताव 3 हजार करोड़
नेचुरल गैस में ओमान व अन्य 8 हजार करोड़
प्लास्टिक इंडस्ट्री, पैकेजिंग 2हजार करोड़
ड्रायपोर्ट का प्रस्ताव 10 हजार करोड़
रिन्युअल एनर्जी में पांच प्रस्ताव 8 हजार करोड़
फार्मा में सिपला, पीआर आदि 3 हजार करोड़
टायर में राल्सन, ब्रिजस्टोन आदि 3.5हजार करोड़
लॉजिस्टक में 3 से अधिक प्रस्ताव 12 हजार करोड़
घरेलू प्रोडेक्ट प्लांट के 3 प्रस्ताव 2 हजार करोड़
फूड प्रोसेसिंग में अमूल व अन्य 3 हजार करोड़
स्प्रिंग व माइनिंग 1400 करोड़
आईटीसी 600 करोड़
श्रीराम पिस्टन 600 करोड़
जमुना ऑटो 400 करोड़
सिंडराम पैकेजिंग 100 करोड़
एसआरएफ 1 हजार करोड़
चईजी लिमिटेड 1200 करोड़
प्रॉक्टर एंड गेंबल 500 करोड़
विदेशी कंपनियों के यह प्रस्ताव
एवगोल (इजराइल)- 1250 करोड़ स्टेट क्राफ्ट (नार्वे)- हजार करोड़ ब्रिजस्टोन (जापान) – 400 करोड़ फिटेसा (ब्राजील)- 350 करोड़ परफार्मा(यूएसए)- 375 करोड़ सहित अन्य कई विदेशी कंपनियां।