वॉइस ऑफ सेन्ट्रल इंडिया सिंगर हंट में जज होंगे अनूप जलोटा


 नए गायकों को आगे लाने और उनकी प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से बॉलीबुल्स एंटरटेनमेंट एवं संगीत संस्था स्वर श्रुति  के संयुक्त तत्वावधान में मध्य भारत स्तर पर सिंगर हंट “ वॉइस ऑफ सेन्ट्रल इंडिया “ किया जा रहा है। गायन के क्षेत्र में मध्य भारत मे यह एक पहला अनोखा आयोजन है। वॉइस ऑफ इंडिया जैसे कार्यक्रमों की तर्ज़ पर ये आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के उभरते गायकों को आगे बढ़ने के लिए अच्छा मौका है। बेहतर आवाज़ और सिंगर को जज करने के लिए मशहूर भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा आएंगे।सिंगर हंट “ वॉइस ऑफ सेन्ट्रल इंडिया के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों जैसे इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, रायपुर इत्यादि में ऑडिशन किए जायेंगे। सिंगर हंट में ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतू www.bollybulls.com पर लॉगइन करें एवं ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 9926904277 पर संपर्क कर सकते है। विजेताओं को स्वयं की कंपोज़िशन पर रेकॉर्डिंग स्टूडियो में नया गाना गाने का मौका दिया जायेगा जिसका ऑडियो, वीडियो बनाकर उच्च स्तर पर प्रसारित किया जायेगा। जिससे उभरते गायकों को प्लेबैक सिंगर बनने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा, ताकि एक गायक का सपना रहता है कि उसकी आवाज़ में बड़े हीरो हीरोइन फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुके। साथ ही लाखों के उपहार, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे। शुरुआती दौर में 10 नवंबर को इन्दौर में ऑडिशन शुरू होंगे। जिसमें प्रतिभागियों को जज करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा इन्दौर में मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में 10 नवंबर को भोपाल में एवं 24 नवंबर को रीवा में ऑडिशन किये जायेंगे। अन्य शहरों में ऑडिशन भी जल्द ही किये जायेंगे। संस्था स्वर श्रुति के डायरेक्टर संदीप कनोजिया और बॉलीवुल्स एंटरटेन्मेंट के डायरेक्टर गौरव खंडेलवाल ने बताया कि ग्रैंड फिनाले 29 दिसंबर को इंदौर में अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से लाभमंडपंम में होगा जिसमें सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका हेमा सरदेसाई एवं द वॉइस 2019 की फीमेल विजेता टेलेंटेड गायिका सिमरन चौधरी प्रतिभागियों के हुनर को परखेंगी। प्रतिभागियों के लिए सिंगिंग वर्कशॉप, ट्रेनिंग और उचित मार्गदर्शन भी हेमा सरदेसाई  द्वारा दिया जाएगा।