इंदौर 11 नवम्बर,2019/भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं संगठन चुनाव के निर्वाचन सह अधिकारी कल्याण देवांग ने बताया कि संगठन पर्व के तहत भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव कार्यक्रम चल रहे थे और इसी के तहत मंडल के चुनाव 9 व 10 नवम्बर को होना थे, जो कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार राम जन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर यह निर्वाचन आगामी सूचना तक स्थगित कर दिए गए थे। प्रदेश के संगठन चुनाव अधिकारी श्री हेमंत खण्डेलवाल ने आज सूचना जारी कर बताया कि प्रदेश में होने वाले मंडल स्तरीय चुनाव अब 15 एवं 16 नवंबर को संपन्न किये जायेंगे। आज से संगठन चुनाव प्रक्रिया पुनः प्रारंभ कर दी गई है।