इंदौर 14 नवंबर गुरुवार भारतीय जनता पार्टी के हेमू कालानी मंडल अध्यक्ष पद को लेकर घमासान शुरू..., जी हां पद पाने के लिये आज तक शिफारिशो कि बात तो सुनी है पर कार्यकर्ता अपनी बड़ी हुई उम्र को कागजो पर और फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर घटाने का खेल कर रहे हैं यह बात पहली बार सुनी और देखी जा रही है वो भी उस पार्टी में जिसमे नियम कायदों को प्राथमिकता दी जाने की बात बढ़ चढ़ कर की जाती हैं और कहा जाता हैं कि पार्टी में नियम और कायदों को ताक पर रख कर कभी भी संगठन में नियुक्ती नही होती। पिछले दिनों से हेमू कालानी मंडल को लेकर पद पाने वालों में होड़ सी मची हुई है इस मंडल में नरेश फुंदवानी जन्म 1/6/1977 ,गोरधन दलवानी जन्म 24/9/1977,सचिन जेसवानी जन्म 3/12/1981 के नाम प्रमुख हैं नरेश फुंदवानी की उम्र 42 साल के ऊपर बताई जा रही वही गोरधन दलवानी की उम्र 43 साल से ऊपर की जानकारी लगी है। गोरधन दलवानी विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गोड समर्थक हैं तो नरेश फुंदवानी सांसद शंकर लालवानी के खास है सचिन जेसवानी भी विधायक मालिनी गोड के खास माने जाते है। ज्ञात हो कि कल दिनांक 13 नवंबर को समाचार पत्र अग्निबाण और प्रभात किरण ने उम्र को लेकर हेमू कालानी मंडल की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। सूत्रों ने बताया कि मंडल का एक वरिष्ठ सिन्धी नेता ही चाहता है कि कोई भी समाज का व्यक्ति हेमू कालानी मंडल का अध्यक्ष न बन पाये क्योकि वो नेता ही नही चाह रहा है कि मंडल में समाज के किसी अन्य व्यक्ति का शक्ति केंद्र स्थापित हो इस लिये वह खुद के वर्चस्व को बनाये रखने के लिये समाज का नुकसान करने में लगा है कि सिन्धी समाज से और कोई नेतुरत्व उसके खिलाफ खड़ा न हो सके यह बात समाज के लोग भी समझ चुके हैं इसके कारण समाज मे उस नेता का भी विरोध शुरू हो चुका है।
हेमू कालानी मंडल में 3 वार्ड होने के कारण पूरा मंडल सिन्धी बाहुल्य मंडल होने के कारण इस मंडल में किसी भी सिन्धी समाज के व्यक्ति की ही नियुक्ति होना तय है। इन तीनो नामो के अलावा पैराशूट से भी कोई नाम मंडल अध्यक्ष के लिये आ सकता हैं अगर इन तीनो नाम मे से किसी की भी नियुक्ति मंडल अध्यक्ष के लिये नही हुई तो इन्ही नामो से 2 दावेदारों की नगर कार्यकारणी में नियुक्ति होने की संभावना हैं।