बिग बॉस 13' में विशाल आदित्य सिंह की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 13' में अब तक काफी लड़ाई झगड़ा और ड्रामा देखने को मिला। इस शो में बढ़ते दिन के साथ ही विवाद भी बढ़ता नजर आ रहा है। हाल ही में मिड-सीजन फिनाले में काफी फेरबदल देखने को मिला जहां पुराने कुछ सदस्य बाहर हुए तो वहीं नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। इसके बाद पता चला कि शो से बेघर हुई रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की वापसी हुई है और बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखा था।सलमान खान के इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख अपनी फिल्म 'मरजावां' को प्रमोट करने पहुंचे। यहां इन्होंने पर सलमान समेत सभी को एंटरटेन किया। इसी के साथ ये दोनों ही एक्टर्स बिग बॉस के घर में पहुंचे और घरवालों का हाल जाना। इन्होने यहां सलमान के साथ मजेदार गेम भी खेला। सलमान खान ने घर वालों के साथ नए टास्क का आनंद भी लिया। सलमान विशाल को कंफेशन रूम में ये कहकर भेजते हैं कि उन्हें घरवालों के अगला टास्क देखने मिलेगा लेकिन उन्हें इसे सीक्रेट रखना होगा। इसके बाद सलमान कंटेस्तटेंट्स के सिर पर गुब्बारे बंधवाते हैं और हर व्यक्ति को एक बार में एक गुब्बारा फोड़ने मिलता है। नच बलिए 9' के विजेता विशाल आदित्य सिंह की सलमान के शो में एंट्री होती है। सलमान यहां घरवालों को 'गलतफहमी' के गुब्बारे में उलझाते हैं जिसके बाद काफी आतिशबाजी देखने को मिलती है। अंत में वो विशाल आदित्य सिंह का घर में स्वागत करते हैं।विशाल को देखकर सब चौंक जाते हैं। अंत मे विशाल सबके गुब्बारे फोड़कर टास्क का अंत करते हैं।