उत्तरप्रदेश। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव को लेकर लगातार की जा रही प्रभात फेरी।
उसी को लेकर उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में सिक्ख/ सिंह समाज ने सिक्ख समाज के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 550 वाँ जन्मोत्सव पर नगर में चोथे दिन यानी 02/11/2019 को तडके को प्रभात फेरी निकाली गयी।
आज तीन दिन अँधेरे के बाद यह प्रभात फेरी मुहल्ला कायस्थबाडा गुरुद्वारा से चकाचौंध लाईट के बीच सड़को पर चलकर नगर के विभिन्न बजारो व मुहल्लो में भी भरपूर रोशनी में प्रभात फेरी निकालते हुए वापस गुरुद्वारा पर आये ओर उसके बाद गुरुद्वारा में गुरुद्वारे के सेवादार जी ने सबकी अरदास / प्रार्थना पढी़ उसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सबद पढकर सुनाये ओर गुरु महाराज जी को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
सिक्ख समाज के लोगों ने बताया कि यह प्रभात फेरी लगातार 12 तारीख़ यानी गंगास्नान तक चलेगी। ओर उसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब से सबद पढा जायेगा ओर उसके बाद भंडारा / लंगर लगा कर आमजनो को प्रसाद खिलाया जायेगा। ओर गुरु नानक देव जी का 550 वाँ जन्मोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जायेगा। ओर बताया कि 14 तारीख़ को भी एक उत्सव मनाया जायेगा।
सभी आमजनो से निवेदन है की आप सुबह 5 बजे मुहल्ला कायस्थबाडा में सिक्ख सभा गुरुद्वारा में समय से पहुँच कर प्रभात फेरी में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाये। ओर प्रसाद ग्रहण करें। नगर पालिका सिकन्दराबाद की सड़को पर यानी गुरद्वारा के मुख्य द्वार पर ही स्टेट लाईट सही होने व नगर के कुछ ईलाको व बाजारो में भी स्टेट लाईट सही होने पर सिक्ख समाज ने नगर पालिका को तहेदिल से धन्यवाद दिया ।
गुरु नानक देव जी के 550 वाँ जन्मोत्सव पर भव्य प्रभत फ़ेरी