मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा  दो दिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी 8 से

इन्दौर। महाराजा रणजीतसिंह कालेज में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा 8 और 9 नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इस संगोष्ठी का विषय है 'रसायन शिक्षण में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली।' कालेज के प्राचार्य डा.आनंद निघोजकर और संगोष्ठी के संयोजक डा.दीपक शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल आफ केमिकल साइंसेस के विभागाध्यक्ष डा.अशोक शर्मा द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी में आयोग के सहायक निर्देशक श्री शिवकुमार, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी सुश्री मर्सी ललरोहू हमर विशेष अतिथि होंगे। अध्यक्षता कालेज के मैनेजिंग ट्रस्टी डा.आर.एस.माखीजा करेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विश्वविद्यालयों और कालेजों में रसायनशास्त्र का अध्यापन करने वाले 120 प्राध्यापक भाग लेंगे। इस दौरान आठ सत्रों में व्याख्यान होंगे और शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह पूरा आयोजन हिंदी भाषा में होगा। डा.शर्मा ने बताया कि यूनेस्को ने मैंडलिफ के 150वें जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में यह वर्ष इंटरनेशनल इयर आफ पीरियोडिक टेबल - 2019 घोषित किया है। मध्यप्रदेश में महाराजा रणजीतसिंह कालेज एकमात्र कालेज है, जिसके द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को यूनेस्को की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है। इस अवसर पर कालेज की रसायनशास्त्र प्रयोगशाला में विद्यार्थियों ने रंगोली से पीरियोडिक टेबल की रचना की है। संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर कालेज के 118 विद्यार्थी 118 तत्वों के रूप में प्रस्तुति प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का समापन 9 नवंबर को शाम 4 बजे क्षेत्रीय न्यायालयीन विज्ञान प्रयोगशाला के ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी श्री विनोद लोहकरे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।