नूतन कालेज के डाॅ प्रभात पांडेय को बेस्ट लाइब्रेरियन अवार्ड

भोपाल । नूतन कालेज भोपाल के लाइब्रेरियन डॉ प्रभात पांडेय को उनके पुस्तकालय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आठवें अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान शिखर सम्मेलन 2019 के दौरान आज 24 नबंबर 2019 को बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में प्रदान किया गया यह सम्मान उन्हें डॉ अंजना भट्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी यू एस ए एवं डाॅ जीन चार्ल्स लेमीरेल स्टार वर्ग यूनीवर्सिटी फ्रांस, प्रो अजीत मिश्रा निर्देशक आर्थिक विकास संस्थान नई दिल्ली, डॉ पी के जैन पूर्व अध्यक्ष स्पेशल लाइब्रेरी एसोसिएशन, प्रो एम पी सिंह प्रोफेसर पुस्तकालय विज्ञान बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया। डॉ प्रभात पांडेय ने पुस्तकालय विज्ञान के विभिन्न आयाम पर 10 पुस्तकें एवं 100 से अधिक शोध पत्र लिखे हैं डॉ पांडेय इसके साथ ही मध्यप्रदेश पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष हैं एवं इंटरनेशनल जर्नल आफ इन्फॉर्मेशन लाइब्रेरी एंड सोसायटी के संपादक भी है डॉ पांडेय ने विदेश में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पर अपना वक्तव्यं भी दिया है इसके पूर्व भी डॉ पांडेय को आईकाल बेस्ट लाइब्रेरियन अवार्ड 2016 एवं 2018 में भी बेस्ट लाइब्रेरियन अवार्ड से नवाजा गया है