पानीपत' का ट्रेलर देखकर भड़के अफगानिस्तान के लोग, कहा- हमारे हीरो हैं अहमद शाह अब्दाली

फ़िल्म।अगले महीने रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म 'पानीपत ' पर अफ़ग़ानिस्तान में बहस छिड़ गई है। ट्रेलर और पोस्टर जारी होने के बाद वहां सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। 6 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में संजय दत्त, अफ़गान शासक अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। इस फ़िल्म में 1761 में अब्दाली की फ़ौज और मराठा सेना के बीच हुई पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई दिखाई गई है।'पानीपत' का ट्रेलर देखने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म बनाने वालों से अपील की कि वे अब्दाली को विलेन की तरह ना दिखाएं। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान में सोशल मीडिया पर राय बंटी हुई है।कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि इतिहास में अब्दाली की भूमिका पर अलग नज़रिये को भी स्वीकार करना चाहिए। अहमद शाह अब्दाली को अफ़ग़ानिस्तान में हीरो की तरह सम्मान दिया जाता है और वहां के लोग उन्हें 'अहमद शाह बाबा' कहते हैं।