उज्जैन महाकाल पुलिस द्वारा जानलेवा हमले में चल रहा हिस्ट्रीशीटर फरार को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन जिस प्रकार से आरोपी विकास पटेल निवासी चिंतामन जवासिया से फोटो में 9 एमएम की पिस्टल के साथ दिखाई दिया उस पिस्टल के लिए पुलिस की एक अलग से स्पेशल टीम द्वारा कड़ी पूछताछ की गई लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने 9 एमएम की पिस्टल पुलिस को नहीं दी आरोपी द्वारा लगातार बोला जा रहा है यह फोटो मेरा पुराना है पुराने समय की पिस्टल है अभी कहां है या मुझे नहीं पता बस इस प्रकार से ही कड़ी पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर विकास पटेल बोलता रहा जबकि इस पकड़ाए हुए आरोपी के कई अपराधिक रिकॉर्ड कई थानों में पंजीकृत हैं उसके बाद भी पुलिस को 9mm पिस्टल के लिए कहीं कामयाबी नहीं मिली यदि पुराना फोटो है तो पिस्तौल 9mm की गई कहां पुलिस सत्यता तक पहुंचने में असफल रही जबकि इस आरोपी को पूछने के लिए एक अलग से पुलिस टीम ने कार्य किया और कड़ी पूछताछ शक्ति से की गई लेकिन आरोपी भी पुलिस की शक्ति के आगे हार नहीं मानी और नाइन एमएम की पिस्टल के बारे में सत्यता पुलिस को नहीं बताई आज और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड न्यायालय से मांग सकती हैं।
पुलिस रिमांड के बाद भी पुलिस नहीं कबूल करवा पाई आरोपी से 9 एमएम की पिस्टल