इंदौर। आगामी त्यौहार एवं आने वाले आयोध्या के फैसले को लेकर आज खजराना थाने पर शांति समिति की मीटिंग आयोजित हुई। इस मौके पर सीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह तोमर, खजराना थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर, बरकाती फाउंडेशन के सईद बरकाती सहित अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। सीएसपी ने कहा कि बरकाती फाउंडेशन के साथ-साथ सभी अपनी जिम्मेदारी निभाए तो निश्चित ही कोई तकलीफ नही होगी।
टीआई खजराना ठाकुर ने कहा कि सारे त्योहार खजरानावासियों ने बड़े सादगी से मनाए ओर आने वाले त्योहार भी शांति पूर्वक मनायेंगे। इस अवसर पर गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट, पार्षद संजय कटारिया, पार्षद उस्मान पटेल, वाहिद अली,अन्नू पटेल, नासिर शाह, वासुदेव पाटीदार, मौलाना हबीब, फरीदा बाजी, अनीसा बाजी, रेहाना बाजी, राजिक खान , मेहमूद खान, घनश्याम पाटीदार सहित खजराना के नागरिकगण मौजूद थे। संचालन हाजी चाँद खां पठान ने किया।
शांति समिति की बैठक खजराना थाने पर सम्पन्न