सिन्धी समाज की बच्ची अंजली तनवानी मिली हरियाणा के नर्मदा नगर में

इंदौर । 9 नवंबर को सिन्धी समाज की छोटी बच्ची 13 वर्ष अंजली तनवानी निवासी काटजू कालोंनी इंदौर बिन बताये कही चली गई थी जिसकी पुलिस थाना जूनी इंदौर में गुमशुदगी की  रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी थाना जूनी इंदौर की पुलिस बच्ची को बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही थी आखिरकार आज परिजनों को थाना जूनी इंदौर के थाना प्रभारी सूचना दी कि अंजली तनवानी मिल गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची की तलाश में थाना जूनी इंदौर से सब इंस्पेक्टर अंकिता मंडलोई के साथ पुलिस दल हरियाणा भेजा गया है। आज पुलिस दल से मिली जानकारी के अनुसार अंजली तनवानी जो कि 9 तारीक को परिजनों को बिन बताये कही चली गई थी जिसकी पुलिस ने इंदौर सहित कई जगह  तलाश की। बच्ची की मिलने की सूचना हरियाणा पुलिस से मिलने के बाद थाना जूनी इंदौर से पुलिस दल को हरियाणा रवाना किया गया था जहां आज पुलिस को सफलता मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्ची किसी ऑडिशन के लिये हरियाणा के नर्मदा नगर में जाने की बात सामने आ रही है बच्ची के इंदौर आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि बच्ची कैसे गई किसके साथ गई व अन्य जानकारी इंदौर आने पर बच्ची से लगने की उम्मीद है।