स्मार्ट रोड की सेंट्रल लाइन डालने को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध

इंदौर। कृष्णपुरा से गौतमपुरा चंद्रभागा पुल तक नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत  60 फीट चौड़ी स्मार्ट रोड बनाने जा रहा है। इस रोड की सेंट्रल लाइन डालने की कार्यवाही आज सुबह निगम ने कृष्णपुरा की ओर से प्रारंभ की थी। इस सेंट्रल लाइन को लेकर यहां के कुछ व्यापारियों ने यहां विरोध किया और कहा कि सेंट्रल लाइन ठीक जगह नहीं डाली जा रही है। जिससे एक ओर ज्यादा मकान टूटेंगे। नगर निगम के इंजीनियर ओपी गोयल क्षेत्रीय पार्षद रत्नेश बागड़ी भी मौके पर पहुचे। इनकी समझाइश पर व्यापारी शांत हुए। इसी रोड पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का भी मकान आता है।