सागर। सागर के मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरियों के किनारे दो युवकों के शव मिले। सागर जिले के बण्डा निवासी दोनो चचेरे भाई सागर में कामकाज करते थे । मकरोनिया थाने की पुलिस जांच में जुटी है । पिछले कुछ सालों से मकरोनिया रेलवे ट्रेक के आसपास हत्या/आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी है । पुलिस के मुताबिक एक्ससीडेंटल मौत है। मकरोनिया में रेलवे ट्रेक के पास आज सुबह दो युवकों के क्षतविक्षत अवस्था मे शव मिलने से सनसनी फेल गई । मृतक युवको की पहचान बण्डा के चकेरी ग्राम के निवासी राहुल राठौर व भग्वेंद्र राठौर के रूप में हुई। दोनो युवक मकरोनिया थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक के सामने कृष्णानगर में किराये से रहते थे । दोनों मृतक है आपस सगे चचेरे भाई है । घटना की खबर लगते है मकरोनिया थाना टीआई उपमा सिंह सहित अन्य पुलिस बल पहुचा। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया दोनो चचेरे भाई है । ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है । घटना की पूरी जांच की जा रही है ।
मकरोनिया स्टेशन के आसपास ट्रेन हादसे तेजी से बढ़े है।