विक्षिप्त युवती के प्राण बचाए छत्रीबाग थाना प्रभारी व उनकी टीम ने

(अनिल भंडारी )समाज में पुलिस सिर्फ असामाजिक तत्वों के लिए सख्त है बाकि पुलिस से अधिक कोई सहृदय भी नहीं । ऐसी ही सहृदयता का परिचय दिया छत्रीबाग थाना प्रभारी एवं उनकी सेवाभावी टीम ने । घटनाक्रम में पिंकी मंडलोई पिता तरुण मंडलोई उम्र 22 साल निवासी 45 /1 रामद्वारा छत्रीबाग जिसकी मानसिक स्थिति ठीक 'नहीं होने से वह करीब 35 फीट नीचे नाले में गिर पड़ी । इस दौरान छत्रीपुरा पुलिस को घटना की सूचना मिली । इसके परिणामस्वरूप तत्काल थाना प्रभारी संतोष यादव के निर्देशन मे ए एस आई मोहन लावरे,प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर नंबर1314,आरक्षक मनोहर चौहान 855,आरक्षक राहुल 1672 एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य आकाश राठौर ,जयेश प्रजापति तत्काल घटनास्थल पहुंचे  एवं कार्रवाई कर 35 फीट नीचे छत्रीबाग के नाले से लड़की को रेस्क्यू कर निकाला । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर विक्षिप्त युवती को तत्परता से पुलिस की मदद नहीं मिलती तो उसकी जान भी जा सकती थी । बहरहाल क्षेत्र के लोगों ने छत्रीपुरा थाना प्रभारी व उनकी टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।