गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में होगा

इंदौर 6 जनवरी 2020  गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को इंदौर जिले में परम्परा के अनुसार भव्य एवं गरिमामय समारोह आयोजित किये जायेंगे । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी। साथ ही आकर्षक परेड भी होगी। समारोह की व्यापक तैयारियॉ प्रारंभ हो गई है। समारोह की रूपरेखा तय करने और प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा के लिये आज यहां कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, एसपी श्री सुरज वर्मा, अपर कलेक्टरगण श्री दिनेश जैन, श्री पवन जैन, श्री बीबीएस तोमर, श्री कैलाश वानखेड़े, श्रीमती किर्ती खुरासिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी तैयारियां समारोह की गरिमा के अनुरूप निर्धारित  समय सीमा में पूरी हो जाये। बैठक में बताया गया कि समारोह में विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिये जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्रीमती नेहा मीना की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा। निर्देश दिये गये की सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह की गरिमा के अनुरूप सुरूचिपूर्ण होना चाहिये। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान के साथ लाने तथा वापस ले जाने के लिये बसों की व्यवस्था की जायेगी। समारोह में बीएसएफ, पुलिस, होमगार्ड, यातायात पुलिस, एन.सी.सी., स्काउट एवं गाइड, एयरविंग सशस्त्र पुलिस बल, जेल, वन विभाग आदि के जवानों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी ।  स्वास्थ्य, जेल, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, विद्युत मण्डल, ए.के.वी.एन., एन.व्ही.डी.ए.,उद्योग, वन, आदिम जाति कल्याण सहित अन्य विभागों की झांकियां भी समारोह में आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगी । झांकियों की विषय वस्तु  तथा  उनकी प्रस्तुती का सूक्ष्मता के साथ परीक्षण किया जायेगा। इसके लिये डिप्टी कलेक्टर  श्री रवि कुमार सिंह को जवाबदारी सौंपी गयी है। बताया गया कि परेड और अन्य कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम में फुल ड्रेस में होगा। 
 समारोह में वर्ष भर के उत्कृष्ट कार्यों के विभिन्न तथा व्यक्तिगत उपलब्धियों के पुरस्कार तथा उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे ।  विभिन्न कार्यालय इस पुरस्कार के लिये अपने कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के नाम कलेक्टोरेट में भेज सकते हैं । इन नामों में से पुरस्कार हेतु नामों का चयन कलेक्टर द्वारा गठित चयन समिति करेगी। इसके लिये अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन को प्रभारी बनाया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों तथा सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण किये जायेंगे। विभिन्न स्थलों पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे। नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जायेंगे। शहर में स्थित ऐतिहासिक महत्व के स्थलों तथा प्रमुख चौराहों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जायेगी।