इंदौर 24 जनवरी, 2020 । इंदौर के नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। समारोह में आयोजित होने वाली परेड, पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
इस अवसर पर पूर्वाभ्यास के तहत ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का गायन, संयुक्त परेड, सामुहिक पीटी प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियां हुई तथा सभी गतिविधियों को अंतिम रूप दिया गया। परेड में 17 दलों ने भाग लिया। समारोह में 26 जनवरी को एसटीएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वी बटालियन, क्यूआरएफ, पुलिस बल पुरूष, पुलिस बल महिला, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, यातायात पुलिस, एनसीसी वन एमपी, एनसीसी एयर विंग, सीनियर गर्ल्स एनसीसी, जूनियर गर्ल्स एनसीसी, स्काउट गाइड गर्ल्स, स्काउट ब्वायज, एसपीसी परेड में शामिल होंगे। समारोह में बीएसएफ, फर्स्ट बटालियन और जिला पुलिस बल का बैंड शामिल होगा। नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा की गई। इस अवसर पर आईजी श्री विवेक शर्मा, डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विद्यार्थियों तथा नवआरक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। इनमें संगीत महाविद्यालय तथा अहिल्या आश्रम और खालसा महाविद्यालय के विद्यार्थी रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की बालिकाएं समूह गीत की प्रस्तुति देंगी। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के नवआरक्षक रिदमिक योगा और साइलेंट ड्रिल का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में तीन हजार बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम पीटी का कार्यक्रम भी होगा। शासकीय योजनाओं व गतिविधियों पर आधारित विभागीय झाकिंयां भी निकाली जायेगी।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप