गणतंत्र दिवस की संध्या पर आज इंदौर में गूँजेंगे आजादी के तराने

इंदौर 25 जनवरी, 2020 ।  राज्य शासन के स्वराज सस्थान संचालनालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को भारत पर्व का आयोजन किया गया है। इसके तहत 26 जनवरी की शाम को आजादी के तराने गूँजेंगे एवं लोक कलाकारो द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेगी।
 भारत पर्व के दौरान 26 जनवरी को शाम 7 बजे रवीन्द्र नाट्य गृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में साया कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी भोपाल के श्री विकास सिरमोलिया अपने 6 सदस्यो के साथ आजादी  के तराने प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा श्री अग्नेश केरकेट्टा एवं उनका 20 सदस्यीय दल लोक नृत्यो की प्रस्तुति देगा। इंदौर में इस कार्यक्रम आयोजन के लिये नगर निगम को नोडल बनाया गया है।