इंदौर 22 जनवरी 2020 इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की व्यापक तैयारियां जारी है। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह के लिये की जा रही तैयारियों की आज यहां कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समीक्षा की।
इस अवसर पर डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक द्वय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी तथा श्री सुरज वर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, एडीएम श्री बीबीएस तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री जाटव ने समारोह आयोजन की तैयारियों की विभाग वार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी तैयारियां निर्धारित समय पर कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकी की विषय वस्तुओं के संबंध में चर्चा की।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की व्यापक तैयारिया जारी