इंदौर 25 जनवरी, 2020 । राज्यपाल श्री लालजी टंडन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन के स्वर्ण जयंती सभागार में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. शंकर दयाल शर्मा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदमकद तैलचित्रों का अनावरण करेंगे। राज्यपाल गणतंत्र दिवस पर सुबह 8 बजे राजभवन में ध्वजारोहण करेंगे। शाम को स्वागत समारोह होगा। समारोह में राज्यपाल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आदमकद तैल चित्रों का अनावरण