इंदौर, 30 जनवरी 2020 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर जिले को आज दूसरे संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी। इसके पहले गत माह में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जिले के निपानिया में पहले संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया था। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने फीता काटकर संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि संजीवनी के अन्तर्गत नि:शुल्क जाँच, औषधि, परामर्शदात्री सेवाएं, टीकाकरण, गर्भवती एवं शिशुओं की जाँच की जायेगी। इसमें संचारी एवं गैर संचारी रोगों का उपचार भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि माताएं, बहनें, बच्चे सभी स्वस्थ रहें, इसलिये संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं और विशेष बात यह है कि रविवार को भी यह क्लीनिक खुले रहेंगे। संजीवनी के प्रारंभ होने से स्थानीय नागरिकों में हर्ष है। स्थानीय नागरिकों ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब स्वास्थ्य सेवाएं हमारे अधिक निकट होने से हम इसका अधिकतम लाभ उठा पाएंगे। लसूड़ियामोरी क्षेत्र में ऐसे क्लीनिक की माँग लम्बे समय से की जा रही थी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
जिले को दूसरे संजीवनी क्लीनिक की मिली सौगात