कलेक्टर ने दो आदतन आरोपियों को किया जिलाबदर

इंदौर 25 जनवरी 2020 कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने दो आदतन आरोपियों को जिलाबदर करने के आदेश दिये है। आदेश के अनुसार सिवा उर्फ़ चोटी उर्फ नरेंद्र पिता राकेश पटेल निवासी मुमताज़ बाग कॉलोनी इंदौर थाना खजराना तथा मनोज बंसोड़ निवासी जोशी मोहल्ला सेठी नगर थाना कनाडिया को चार-चार माह के लिए जिलाबदर कर दिया गया है।