भोपाल, 17 जनवरी 2020/ ''महिला अपराध तथा जेंडर संवेदनशीलता'' विषय पर भौंरी स्थित मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में गुरूवार को एक अहम सेमीनार का आयोजन हुआ। इस सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्राशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 56 पुलिस अधिकारियों को पीडि़त महिलाओं के साथ संवेदनशील व्यवहार एवं महिला अपराधों की त्वरित विवेचना के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा उपयोगी जानकारी दी गई।
साथ ही महिला अपराध नियंत्रण में महिला पुलिस अधिकारी की सशक्त भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया . पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा द्वारा आयोजित इस सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में शैफील्ड हैलम यूनिवर्सिटी यू.के की प्रोफेसर्स डॉ. सुनीता तूर ने विषयवस्तु को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश अकादमी के निदेशक श्री के.टी वाइफे ने की।
संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मि पाण्डेय द्वारा किया गया।. ज्ञात हो पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर महिला अपराधों की त्वरित विवेचना के मकसद से प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अकादमी भौंरी में इस सेमीनार का आयोजन किया गया।
महिला अपराध तथा जेंडर संवेदनशीलता'' विषय पर सेमीनार आयोजित