सराफा कारोबारी ने दुकान विवाद में साले से छोटे भाई पर चलवाई गोली, एक के बाद एक तीन फायर किए

इंदौर. सराफा के झंवर काम्पलेक्स में स्थित वाजपेयी ज्वेलर्स पर दुकान (पेड़ी) को लेकर चल रहे विवाद में एक ज्वेलर्स ने अपने ही छोटे भाई पर साले से गोली चलवा दी। गोली ज्वेलर्स के हाथ में लगी उसे गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती किया है। वहीं घटना के बाद बड़े भाई, उसके साले, ससुर व एक अन्य साथी को सराफा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सराफा टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे सराफा में झंवर काम्पलेक्स स्थित वाजपेयी ज्वेलर्स की है। यहां दुकान संचालित करने वाले संकल्प वाजपेयी (31) पर उसी के बड़े भाई शानील उर्फ सन्नी वाजपेयी ने अपने साले मनीष दुबे, ससुर रमेश दुबे और धीरेंद्र नामक व्यक्ति के साथ आकर पहले विवाद किया। फिर साले मनीष ने अपने पास रखी रिवाल्वर से संकल्प पर गोली चला दी। कुल तीन गोलियां दुकान पर चली तो पूरे सराफा में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मची तो कुछ लोगों ने पास स्थित थाने को सूचना दी। इधर भीड़ जुटने से आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल के पास से ही हिरासत में ले लिया। टीआई सोलंकी ने बताया कि विवाद वाजपेय ज्वेलर्स के सगे भाई संक्लप और शानील उर्फ सन्नी के बीच था। सन्नी ने संकल्प व उसके भाइयों से पूछे बिना उनकी दुकान को किसी तीसरे व्यक्ति को किराये पर दे दिया था। वहीं घायल संकल्प अपनी पेड़ी को छोड़ने के लिए राजी नहीं था। सन्नी आज अपने साले व ससुर और धीरेंद्र को लेकर दुकान पर कब्जा लेने गया था। तभी दुकान के हक और उस पर ताला लगाने की बात पर इनका दुकान में ही कहासूनी और हाथापाई का विवाद हुआ। इस पर मनीष ने अपने पास रखी रिवाल्वर से तीन फायर किए एक गोली संकल्प को हाथ में लगी है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है। अभी उसके बयान नहीं हुए हैं। लेकिन गोली चलाने वाले आरोपियों और घायल ज्वेलर्स के भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे रिवाल्वर भी जब्त हो गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी शानील उर्फ सन्नी के ससुर रमेश दुबे के पुराने आपराधिक रिकार्ड हैं वह एरोड्रम क्षेत्र और हुजूर गंज का बदमाश है। वहीं उनका बेटा मनीष भी कब्जा कर लोगों से किराया वसूलता है। पुलिस इनके रिकार्ड खंगाल रही है।