इंदौर 14 जनवरी, 2020 संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न दावों के त्वरित निराकरण के लिये संभागीय पेंशन कार्यालय इंदौर द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संभागीय पेंशन कार्यालय, 202 सेटेलाईट भवन कलेक्टोरेट केम्प मोती तबेला इंदौर में 20 से 25 जनवरी 2020 तक कार्यालयीन समय में आयोजित किया जायेगा। इस विशेष शिविर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विभिन्न दावों जैसे वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समूह बीमा, सामान्य भविष्य निधि/विभागीय भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्युटी (ऑनलाईन) आदि के लंबित दावों का त्वरित निराकरण किया जायेगा। संभागीय पेंशन अधिकारी ने सभी कार्यालयों से अपील की है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित दावों के निराकरण के लिये समस्त अभिलेखों के साथ शिविर में उपस्थित होकर लंबित दावों का निराकरण करवायें।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित दावों के त्वरित निराकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन 20 से 25 जनवरी तक