औषधीय पौधों का रोपण सम्पन्न

इंदौर । महामारी का रूप धारण करता जा रहा है कैंसर आज नहीं जागें तो 2040  तक भारत में कैंसर की बीमारी का खतरा 70 फीसदी तक बढ़ सकता है। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर संस्था मालवमंथन ने अपने प्रकल्प आरोग्य संपदा के तहत एंटी कैंसर एवं औषधीय पौधों का रोपण शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एम.ओ.जी. लाईन इंदौर में किया गया। जहां डॉक्टर और मरीजों ने साथ मिलकर पौधा रोपण किया कार्यक्रम में डॉ मधु व्यास ने बताया की भारत में अभी 2.25 मिलियन लोग कैंसर से जूझ रहे हैं। अब जर्नल ऑफ ग्लोबल ऑन्कालजी में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में कैंसर मरीजों का यह आंकड़ा 2040 तक दोगुना हो जाएगा।  वर्तमान समय में कैंसर एक भयानक बीमारी के रूप में उभरकर सामने आया है। इसकी चपेट में हर वर्ष सबसे अधिक लोग आते हैं और समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण सर्वाधिक लोग असमय ही मर जाते हैं। ये सही है कि कैंसर का इलाज मुश्किल पर नामुमकिन नहीं। वही कार्यक्रम के सयोंजक स्वप्निल व्यास ने बताया की कैंसर को लेकर लोगों में अनभिज्ञता और उदासीनता को कम करने तथा इस रोग के प्रति उन्हें जागरूक बनाने, शिक्षित करने, इससे संबंधित मिथकों को मिटाने के लिए प्रतिवर्ष विश्वभर में 4 फरवरी को 'विश्व कैंसर दिवस' मनाया जाता है l आज हमने भी इसके उन्मूलन के लिए एक प्रयास किया है एंटी कैंसर एवं औषधीय पौधों  रोपण कर के हम कैंसर रोग के खीलाफ एक आरोग्य जंग छेड़ना चाहते हैं। कार्यक्रम में प्रो. वंदना जोशी, मीनाक्षी मिश्रा, मीनू शुक्ला, अंकुर कोठारी संतोष पुंडलीक, पवन शर्मा के साथ के साथ मरीजों के साथ उनके परिवारजन भी उपस्थित थे। रोपित औषधीय पौधों पिपरमेंट,अडूसा,ग्वारपाठा,आजवाइन,अश्वगंधा गिलोय,लाजवंती,शतावरी,शमी,पारिजात,इन्सुलीन,लेमन ग्रास पत्थरचटा  ,तुलसी,आंवला,बेलपत्र,जासवंत,पान,सृजन
कचनार,अमलतास,हड़जोड़,लोग तुलसी ,निर्गुन्डी, 
‌शीशम,शेताब, मरवा आदी ।