इंदौर 2 फरवरी, 2020 क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक सभाकक्ष में आज इंदौर एवं उज्जैन संभागों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन की कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने हेतु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. जे.एस अवास्या, एम.वाय. अस्तपाल अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर एवं डॉ. सलिल भार्गव, माइक्रोबायोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ. अनिता मुथा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रिया, सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा, आईडीएसपी प्रभारी डॉ. संतोष सिसोदिया बैठक में उपस्थित थे। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों को समझाया गया एवं संदिग्ध की निगरानी एवं सैम्पल कलेक्शन व प्रबंधन पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यत: चाइना से, जिसमें 15 जनवरी, 2020 के बाद से चाइना के हुबई राज्य के वुहान शहर से एवं अन्य 20 दशों जापान, दक्षिण कोरिया , वियतनाम, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, कम्बोडिया, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, मकाऊ, फिलीपिंस, ताईवान, एवं फिनलैंड से आने वाले समस्त यात्रियों की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कंट्रोल रूप में दूरभाष नम्बर 0731-2537253 पर दें, जिसमें जिला स्तरीय टीम प्रतिदिन में दो-दो बार निगरानी कर जांच लेकर मेडिकल कॉलेज भेजेंगे एवं बिना लक्षण वाले समस्त यात्रियों संदिग्ध को घर पर आइसोलेशन में रखा जायेगा एवं यात्री एवं समस्त परीजनों को 3 लेयर मास्क लगाना अनिवार्य है। यह दिशा-निर्देश इस बीमारी को फैलने से रोकने हेतु दिेये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त यात्री एवं नागरिकों से अपील है कि उक्त देशों से (जापान, दक्षिण कोरिया , वियतनाम, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, कम्बोडिया, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, मकाऊ, फिलीपिस, ताईवान, एवं फिनलैंड) आने वाले नागरिकों की सूचना देना सुनिश्चित करें एवं ये व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर जाने से बच एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एलर्ट