गुलावठी (बुलंदशहर) उप्र। नवदीप सामाजिक विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा ने कहा कि हमें अपनी सामाजिक भावनाओं को जीवंत कर समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए तथा समाजसेवी के रूप में सामाजिक व्यवस्थाओं के सुधार में अपना योगदान भी अवश्य देना चाहिए। उक्त विचार उनके द्वारा आज क्षेत्र के गांव फकाना में संस्था के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार के निवास पर संस्था द्वारा आयोजित अधिष्ठापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदीप मानव अधिकार संरक्षण संगठन के जिलाध्यक्ष हितेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र की संवैधानिक व्यवस्थाओं पर दृष्टि रखना आज बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि इन व्यवस्थाओं के प्रति सजगता में आई लापरवाही से ही देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है तथा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सही से नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे लोगों की सहायता के लिए नवदीप संगठन पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर संस्था की सामाजिक गतिविधियों से प्रभावित होकर योगेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, प्रेमपाल गौतम, सुमित कुमार आदि दर्जनों युवाओं ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की तथा निस्वार्थ समाजसेवा करने की शपथ व संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुनील कुमार, किशन भगतजी, कन्छी सिंह आदि ग्राम वासियों के अलावा संस्था के जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, सोनू कुमार, धर्मेंद्र सिंह चौहान, विक्की चौहान आदि अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबहादुर सिंह ने व संचालन योगेंद्र सिंह ने किया।
<no title>