इंदौर | मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने आज जारी अपने बयान में कहा कि जनता को वचनपत्र का झुनझुना पकड़ा कर सत्ता में आई बिजनेसमैन कमलनाथ की सरकार अब कुपोषण के शिकार मासूमों के पोषण आहार पर डाका डाल रही है। कैबिनेट में हुआ निर्णय मुख्य सचिव ने क्यों बदला ? इसके पीछे कौन है ? इसके पीछे कौन है और किसकी सहमति से यह निर्णय बदला गया, इन सब पर सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। जनता को बताना चाहिए कि किन कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार और अपनी कैबिनेट का निर्णय को पलटा ? क्यों अपर मुख्य सचिव जैसे वरिष्ठ अफसर को वीआरएस लेना पड़ा?
पोषण आहार पर श्वेतपत्र जारी करे कमलनाथ सरकार - गोविन्द मालू