इन्दौर, 24 फरवरी सोमवार।. केन्द्र सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा देश की विभिन्न स्मार्ट सिटी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे विकास कार्यो के संबंध में आज ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संभागायुक्त व निगम प्रशासक श्री आकाश त्रिपाठी, स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्ट श्री राहुल कपुर, देश की 23 शहरो के स्मार्ट सिटी सीईओ जिनमें श्री संदीप सोनी इंदौर, श्री दीपक सिंग भोपाल, श्री महिप तेजस्वी ग्वालियर, श्री आशीष पाठक जबलपुर, श्री राहुल सिंग राजपुत सागर, श्री अमनबीरसिंह बेंस सतना, श्री प्रदीप जैन उज्जैन, श्री नितिन सांगवन अहमदाबाद, डाॅ. हरर्षित गोसावी दाहोद, डाॅ. पीसी दवे गांधीनगर, श्री चेतन नंदवानी राजकोट, श्री चैतन्य वाय भटट सुरत, श्री सुधीर कुमार पटेल बडोदरा, श्री प्रभाकर पाण्डे बिलासपुर, श्री एनएन ईक्का नया रायपुर, श्री सौरव रायपुर, श्रीमती निधि श्रीवास्तव एनडीएमसी, श्रीमती सुषमा चैहान जम्मु, श्री शहिद इकबाल चैधरी श्रीनगर, श्री लोक भानु जयपुर, श्री ओम प्रकाश कसेरा कोटा, श्री विश्वमोहन शर्मा अजमेर, श्री एके श्रीवास्तव देहरादुन उपस्थित हुए। कार्यशाला में संभागायुक्त व निगम प्रशासक श्री आकाश त्रिपाठी, स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्ट श्री राहुल कपुर द्वारा कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त व निगम प्रशासक श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज देश के 6 राज्यों के शहरो के स्मार्ट सिटी के सीईओ कार्यशाला में आए है, उनके द्वारा शहरो में स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी जाएगी। जिनमें हेरिटेज डेव्लपमेंट, इन्फ्रस्टक्चर, साॅलिड वेस्ट मेनेजमेंट व अन्य विषयो पर विस्तार से परिचर्चा की जाएगी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ व इनके निराकरण के संबंध में भी ग्रुप डिस्कशन किया जावेगा। कार्यशाला में उपस्थित शहरो के स्मार्ट सिटी सीईओ द्वारा अपने-अपने शहरो में किये जा रहे विकास कार्यो के संबंध में जानकारी दी गई तथा विकास में किये आने वाले कठिनाईयों, परेशानियों से अवगत कराया गया। उक्त कठिनाईयों का निराकरण किस प्रकार से किया जावे, इस पर विस्तार से परिचर्चा की भी की गई। साथ ही स्मार्ट सिटी विकास कार्यो में अपने-अपने सुझाव भी व्यक्त किये गये तथा कार्यशाला में नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता के लिये चलाये गये अभियान के संबंध में प्रेजेटेंशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई तथा स्वच्छता के संबंध में भी परिचर्चा की गई। दिनांक 25 फरवरी 2020 को कार्यशाला में उपस्थित सीईओ द्वारा सीपी शेखर नगर व अन्य विकास कार्यो का अवलोकन भी किया जावेगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर कार्यशाला