इंदौर 1 मार्च 2020 । इंदौर जिले में प्रति मंगलवार को अलग-अलग समस्याओं के निराकरण के लिये विशेष जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। इस सिलसिले में 3 मार्च को वित्तीय संस्थाओं द्वारा जनता के साथ की गई धोखाधड़ी आदि के संबंध में समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया जायेगा। विशेष जनसुनवाई हेतु अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन नोडल अधिकारी रहेंगे। इस जनसुनवाई में प्रभारी अधिकारी संस्थागत वित्त एवं जिला संस्थागत वित्त अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम-2020 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अन्य अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। उपरोक्तानुसार वर्ग/ श्रेणीवार जनसुनवाई में प्राप्त समस्त आवेदनों के समाधान हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया जायेगा। क्रियान्वयन में किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
तीन मार्च को होगी विशेष जनसुनवाई