इंदौर 26 मार्च गुरुवार ।कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने आवश्यक वस्तुओं एवं चिकित्सीय वस्तुओं के परिवहन के लिए परिवहन कार्यालय इंदौर को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के पालन के क्रम में आवश्यक वस्तुओं एवं चिकित्सीय वस्तुओं के परिवहन हेतु वाहनों को दी जाने वाली विशेष अनुज्ञा हेतु आरटीओ इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी, एफ-3 रेडियो कालोनी, मोबाइल नंबर 7354757062, एआरटीओ श्रीमती अर्चना मिश्रा, एफजी-46 स्कीम नंबर 54, विजय नगर, मोबाइल नंबर 9425304091 तथा एआरटीओ श्री हृदेश यादव, 402 शांति कुंज शिवमोती नगर, नवलखा मोबाइल नम्बर 8435093232 से संपर्क कर सकते हैं।
चिकित्सीय वस्तुओं के परिवहन के लिए विशेष अनुज्ञा हेतु आरटीओ से करें संपर्क