इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने नागरिकों से अपील की है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान कहीं पर भी भीड़ के रूप में एकत्र नहीं हों। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आगे भी खुली रहेंगी और वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी।
दुकान में आने के पूर्व अपने शरीर को अच्छी तरह कवर करे मास्क पहने और 1 मीटर की दूरी दूसरे ग्राहक से बनाकर रखें। जिला प्रशासन होम डिलिवरी द्वारा सामान आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रहा है। कलेक्टर श्री जाटव ने सभी नागरिकों से जागरूकता की अपील की है।
दुकानों में भीड़ बनाकर नहीं आए ग्राहक