कोरोना वायरस से निपटने के लिये श्री खजराना गणेश मंदिर में अनेक ऐहतियाती उपाय

इंदौर 19 मार्च, 2020  इंदौर के प्रसिद्ध श्री गणपति मंदिर खजराना में मानव जीवन की सुरक्षा हेतु कोरोना वायरस फैलने से होने वाली गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अनेक सुरक्षा उपायों का मंदिर परिसर में पालन किया जाना अनिवार्य किया गया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर श्री खजराना गणेश मंदिर में अनेक ऐहतियाती उपाय किये गये है। भगवान की परंपरागत पूजा-पाठ, अभिषेक, भोग आदि पुजारीगण विधिवत समय-समय पर करते रहेंगे। इस संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष तथा कलेक्टर  श्री लोकेश कुमार जाटव और प्रशासक श्री आशीष सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।  बताया गया कि  मंदिर परिसर में पुजारीगण, कर्मचारीगण, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, तथा दर्शनार्थीगण  यह सुनिश्चिच करेंगे  कि  मंदिर में भीड़ एकत्रित नहीं हो।  इस हेतु  गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित करते हुये गर्भगृह के बाहर से दर्शन किये जा सकेंगे।  संक्रमण काल में दर्शनार्थियों के प्रोग्राम, कथा, भजन, प्रार्थना, अभिषेक, आदि को रोका गया है। पुजारीगण आरती, गर्भगृह में करेंगे। दर्शनार्थीगण तत्सजमय सीमित संख्या में बाहर से आरती करेंगे। वरिष्ठ पुजारी श्री मोहन भट्ट एवं श्री अशोक भट्ट ने सभी दर्शनार्थियों से संक्रमण से बचने के लिये सभी जरूरी प्रबंध करने और मंदिर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। यह अपील भी की गई है कि सभी पुजारी, कर्मचारी, सफाई व सुरक्षाकर्मी सुरक्षा उपायों का उपयोग करें। बार-बार हैंडवास करते रहेंगे।  मंदिर में प्रवेश के पूर्व हाथ साबून से धो कर ही प्रवेश किए जाने की अपील की गई है। प्रबंध समिति द्वारा साबून की व्यवस्था मंदिर स्थित संचयनी गेट के पास आर.ओ.प्लांट एवं नर्मदा माता मूर्ति के पास के नलों पर की गई है।  दर्शनार्थी एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर स्टेम्पिग से ही दर्शन लाइनबद्ध करेंगे।  प्रसाद वितरण प्रतिबंधित किया गया है,  यदि कोई दर्शनार्थी  स्वयं दूर से ही भोग लगायेगा तथा स्वयं ही वापस प्रसाद लेकर जाएगा। उसका वितरण आम दर्शनार्थियों में नहीं करेगा।  संक्रमण को रोके जाने हेतु अन्य क्षेत्र को बंद रखा जाएगा। बायोमेट्रिक उपस्थिति को आगामी आदेश तक बंद रखा जायेगा। 
 परिसर के दुकानदारों से भी अपील की गई कि वह स्वयं व दुकान के कर्मचारी मास्क का उपयोग करें। खाद्य सामग्री को ढ़क  कर रखें। किसी प्रकार के आदान-प्रदान के उपरांत हैंडवास करें। स्नेटाईजर का भरपूर उपयोग करें। दुकानों पर किसी भी स्थिति में ग्राहक सहित चार व्यक्तियों से अधिक को खड़ा नहीं रखा जाये। मंदिर परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु फ्लेक्स के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है।