मंदसौर 29 मार्च 20/ आप सभी को विदित है हमारा देश एवं प्रदेश नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के दौर में है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में संपूर्ण देश एवं सभी नागरिक एक-जुट है। संक्रमण की रोकथाम के लिए अनेकों मोर्चों पर शासन - प्रशासन सजग है। राष्ट्रव्यापी विपत्ति के इस दौर में मंदसौर जिला प्रशासन, जिले के सजग नागरिकों से यह अपील करता है कि मुक्त हस्त से आर्थिक सहयोग प्रदान कर शासन / प्रशासन को मदद करें।आप निम्न कोष में सहयोग कर सकते है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष मुख्यमंत्री सहायता कोष जिला आपदा राहत कोष - भारतीय रेडक्रास सोसायटी मंदसौर भारतीय स्टेट बैंक , मंदसौर मुख्य शाखा, खाता कमांक 33076899651 IFSC-SBIN 000042 उपरोक्त वर्णित राहत कोष में जिले के नागरिक दानदाता, विभिन्न राजनीतिक धार्मिक , सामाजिक संगठन शिक्षण संस्थाओं, स्वंयसेवी संस्था आदि नगद , चैक कर सकते है । इस कोष में दान स्वरूप दी जाने वाली राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-जी (2) (a) (v) के अंतर्गत आयकर से छट प्राप्त है।
प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करें सहयोग राशि