इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के प्रतिष्ठा आयोजन स्व. गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 20 मार्च 2019 तक इंदौर प्रेस क्लब कार्यालय में स्वीकार की जाएंगी। स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक रिपोर्टर्स 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक प्रकाशित अपनी श्रेष्ठ दो खबरें प्रविष्टि के रूप में बंद लिफाफे में इंदौर प्रेस क्लब कार्यालय में श्री अशोक गौड़ के पास 20 मार्च 2020 तक जमा करवा सकते हैं। स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही तीन विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। एक पुरस्कार सिटीजन जर्नलिज्म के लिए भी रहेगा। इस श्रेणी में आम नागरिक भी अपनी किसी भी प्रकाशित खबर को प्रविष्टि के रूप में दे सकते हैं। श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन एक उच्च स्तरीय ज्यूरी द्वारा किया जाएगा।